उत्तर प्रदेश,
 जनपद-महाराजगंज के अंतर्गत आनंद नगर फरेंदा में आज बड़ी शांति ढंग से रमजान माह के आखिरी ज़ुमा अलविदा की नमाज अदा की गई जिसमें अलविदा की नमाज के साथ-साथ ईद उल फितर की नमाज के बारे में भी मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद शफी नें जिक्र किया!

 कारी मोहम्मद शफी ने सभी लोगों से गुजारिश किया कि आप लोग शांति व्यवस्था के साथ ईद उल फितर की नमाज को अदा करें किसी तरह की कोई खुराफात कोई बवाल ना करें क्योंकि हमारा मजहब एकता का पैगाम लेकर के आया है और एकता का मिसाल पेश करता है इसलिए आप सभी हजरात मिलजुलकर के ईद की नमाज पढ़े और सभी लोगों को अपने घरों पर बुला करके ईद की समैया खिलाएं !

 इसके साथ साथ सभी लोगों से निवेदन किया गया कि आप लोग अपने पड़ोसी का ख्याल करें ईद उल फितर से पहले खैरात जकात अदा करें बिना जकात अदा किए बिना सदका निकाले किसी का नमाज रोजा काबिल कुबूल नहीं होगा!
 इसी के साथ साथ उन्होंने कहा कि सदक़ा अदा करके ही ईद की नमाज़ अदा करें नहीं तो आप की नमाज़ रोज़ा ज़मीन और आसमान के बीच हे रहेगा जिससे आप लोगों को कोई फायदा हासिल नहीं होगा!

 आज अलविदा की नमाज में अपने मुल्क की अमन व शांति के लिए दुआएं की गई!

कारी मोहम्मद शफी, एडवोकेट शामसाद अहमद, मोज़्ज़ीन मोहम्मद मुस्तक़ीम, व दिगर अहबाब दोस्त व सम्मानित लोग मौजूद रहें!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने