जौनपुर। खण्ड विकास अधिकारी ने गौशालाओं का किया निरीक्षण
जौनपुर। धर्मापुर खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने बुधवार को धर्मापुर और पाण्डेयपट्टी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में धर्मापुर गौशाला में साफ़ सफाई के लिए केयर टेकर को निर्देश दिया। पाण्डेयपट्टी गौशाला में लापरवाही बरतने पर ग्राम प्रधान दशरथ बिंद, केयर टेकर धीरहू और मंतोरा को फटकार लगाई। निरीक्षण के समय पशु चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सचिव अरविंद यादव, अखिलेश कुमार गौड़, केयर टेकर बड़ेलाल आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know