मंदिर के पुजारी बाबा अवनीश दास के  तहरीर पर दो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत




रेहराबाजार(बलरामपुर)
अवनीश दास पुत्र तूफानी दास ग्राम रामदास पुरवा नया नगर ने रेहराबाजर थाने पर तहरीर दिया था,प्रार्थी अवनीश दास पुत्र तूफानी दास ने बताया कि  हनुमान जी का चकबंदी के समय से ही हनुमान जी का मंदिर निर्मित है, जिसका क्षेत्र में बहुत ही महत्व है यहाँ प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर विशाल भंडारा एवं मेले का आयोजन एवं नवरात्रि में भी मेला तथा प्रत्येक मंगलवार को अखंड रामायण पाठ होता है क्षेत्र के हजारो लोगो की श्रद्धा मंदिर से जुडी हुई है मंदिर पुराने समय से ही ग्राम सभा की भूमि पर बना है मंदिर के बगल में ही पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय व आंगनवाडी केंद्र बना है मंदिर परिसर में बाउंड्री एवं धर्मशाला की नीव 70 फीट लम्बा 30 फीट चौड़ा एवं 5 फीट ऊंची बनी हुई थी जिसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उस स्थल का चयन पानी टंकी के लिए करके अपने सहयोगियों द्वारा जेसीबी मशीन से बाउंड्री एवं नीव को तोड़ दिया गया था, जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाज़ार को दिया था, 
थाना रेहरा बाजार प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि बाबा अवनीश दास के तहरीर पर गंगाराम यादव पुत्र रामाअधार यादव व कौशल किशोर यादव पुत्र राम बली   नया नगर थाना रेहरा बाजार के विरुद्ध धारा 427, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने