जौनपुर। राज्यमंत्री, जिलाध्यक्ष व अन्य भाजपा नेताओं के साथ लोगों ने सुनी मन की बात का सौ वां एपिसोड

राज्य मंत्री गिरीश चंद्रा यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश ने जनता के साथ सुनी मन की बात 100वां एपिसोड,
 
जौनपुर। जिले के सदर विधानसभा के हरदीपुर वार्ड में जौनपुर सदर के विधायक व राज्यमंत्री बृजेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बाद का 100वें एपिसोड को ग्रामीणों के साथ सुना। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जहाँगीरापुर वार्ड में 100वें एपिसोड को ग्रामीणों के साथ सुना। 

ग्रामीणों और भाजपा के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों ने मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड आकाशवाणी के माध्यम से सुना,भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने उमरपुर वार्ड में ने सुना मन की बात,इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरे लिए देश में अच्छा कार्य करने वाले लोगों की प्रसंशा के माध्यम से पूजा करने के समान है। जिस किसी भी विषय की चर्चा इस कार्यक्रम में हुई वह जन आंदोलन बन गया। आज के कार्यक्रम में उन्होंने हरियाणा के सुनील जगनाल के सेल्फी विद डाटर अभियान से हरियाणा के लिंगानुपात में सुधार की चर्चा की। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पेंसिल स्लेट, छत्तीसगढ़ की महिलाओं के स्वच्छता अभियान, तमिलनाडु की आदिवासी महिलाओं के टेराकोटा कप बनाने,मेक इन इंडिया प्रोडक्ट तथा सांस्कृतिक संरक्षण की बात की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने