भू माफियाओं से मेरी पत्नी व मेरी जमीन को बचाए प्रशासन फौजी की अपील
मंदसौर ।।मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले मल्हारगढ़ के अंतर्गत थाना पिपलिया मंडी के गांव नेनोरा मैं सीआरपीएफ जवान सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल रेगर की पत्नी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के ही दबंगों से परेशान हैं इस समय फसल कटाई और बुवाई का समय चल रहा है। और बरसात भी अमादा है ताकि फसलों की बुवाई की तैयारी समय पर की जा सके। इस समय जवान देश की सुरक्षा में तैनात है उसकी पत्नी निर्मलाबाई रैगर गांव में अकेली 5 बीघा खेती संभाल रही है गांव के ही दबंग फौजी जवान की गैरमौजूदगी में उसकी जमीन हथियाना चाहते हैं। सीआरपीएफ जवान ने मल्हारगढ़ तहसीलदार को व्हाट्सएप के माध्यम से 1 जून 2022 को अपनी समस्या से अवगत कराया। फौजी जवान मोहनलाल रेगर ने बताया कि वह गांव की भूमि से हजारों किलोमीटर दूर देश की सुरक्षा में तैनात हैं और गांव में उनकी पत्नी निर्मला बाई अकेली है दबंगों दबंगों के डर धमकियों की वजह से 5 बीघा जमीन में कई जुदाई व बुवाई का काम नहीं हो पा रहा है। पिछले वर्ष भी राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की सहायता से हकाई और बुवाई का काम ट्रैक्टर की ओर से किया गया था । और उसके बाद फसल काटी गई लेकिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दबंगों ने मेरी पत्नी को खेत पर आने जाने में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं लड़ाई झगड़ा और मारपीट कर रास्ता रोकते हैं सीआरपीएफ जवान ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग से फिर इस वर्ष भी दबंगों दबंगों के खिलाफ प्रशासन से मदद मांगी है और गुहार लगाई है कि भू माफियाओं से मेरे मेरी पत्नी और जमीन को बचाया जाए
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know