जौनपुर। नामाकंन के अंतिम दिन भाजपा, सपा, कांग्रेस और आप पार्टी समेत दर्जनों प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
जौनपुर। 40 डिग्री से अधिक ताममान के बीच मिनी सदन के लिए हो रहे चुनाव का पारा भी चढ़ गया। हलांकि तापमान का असर समर्थको पर भी दिखा जिसके कारण प्रत्याशियों के समर्थको की संख्या अपेक्षा से काफी कम ही नजर आई।
भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बसपा प्रत्याशी माया टण्डन को इस बार शिकस्त देने के लिए मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही थी जिसके कारण नामाकंन के अंतिम दिन से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। भाजपा ने मौर्य समाज की संख्या को देखते हुए पूर्व सभासद व बीजपी के जमीनी नेता रामसूरत मौर्या की पत्नी मनोरमा मौर्या को टिकट दिया तो वही सपा ने भी अपने कर्मठ जुझारु नेता श्रवण जायसवाल की पत्नी उषा जायसवाल को प्रत्याशी बनाया। कांग्रेस ने मुस्लिम ट्रंप कार्ड खेलते हुए दरख्शा नामक महिला को मैदान में भेजा है। आप पार्टी ने सपा की बागी डा0 चित्रलेखा सिंह को उम्मीद्वार बनाया। आज सभी दलो की प्रत्याशियों ने चिलचिलाती धूप और लू थपेड़े झेलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामाकंन पत्र दाखिल किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know