न्यूज़
नगर निकाय चुनाव
अयोध्या। जनपद में 17 से 24 अप्रैल के बीच प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 16 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को और नाम वापसी 27 अप्रैल को होगा। चुनाव चिन्ह का आवंटन 28 अप्रैल को होना है। अयोध्या जनपद में द्वितीय चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे।
नगरपालिका व नगर पंचायतों में कुल 169 वार्ड और 169 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जबकि 467 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। नगर निगम में 60 वार्डों में चुनाव होगा। नगर निगम क्षेत्र में 91 मतदान केंद्र और 279 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
*नगर निगम का चुनाव ईवीएम से होगा जबकि नगर पालिका परिषद रुदौली और छह अन्य नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know