उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर अभिनव पहल
‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर 22 अप्रैल को सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर अमृत सरोवर ऊपर होगा आयोजन
10 हजार से अधिक ग्रामीण अमृत सरोवरो पर सेल्फी से पूर्व ,विश्व पृथ्वी दिवस, जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण पर होगी परिचर्चा एवं संगोष्ठी
21 अप्रैल को सभी अमृत सरोवरो चलाया जाएगा सफाई अभियान
सेल्फी विद अमृत सरोवर को ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया में व्यापक स्तर पर किया जाएगा प्रचार प्रसार
मुख्यालय और जिलों से अधिकारी सेल्फी विद अमृत सरोवर में जाकर करेंगे प्रतिभाग
- श्री केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: 18 अप्रैल, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर 22 अप्रैल को सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने के निर्देश ग्राम्य विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा 10 हजार से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के अमृत सरोवरो पर सेल्फी से पूर्व ष्पृथ्वी दिवस जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण पर परिचर्चा व संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाए। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने सरकारी आवास सात- कालिदास मार्ग पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के उद्देश्य ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा की अद्भुत संयोग है कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ भी है। यह समय अपनी धरती माता से जुड़ने का है, ताकि हम पर्यावरण की चुनौतियों तथा जलवायु परिवर्तन व प्रदूषण को कम करने के साथ ही जैवविविधता को जाने समझे और जियें। हमें अपनी प्रकृति और पृथ्वी के साथ सद्भावयुक्त एवं मानवतापूर्ण व्यवहार करना होगा। इसके लिए अपनी जीवनशैली और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करना होगा।हमे पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति को बढ़ाना होगा। जिससे पृथ्वी का जीवन और पर्वों की महत्ता दोनों बने रहे। अक्षय तृतीया विश्व पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर हम सभी लोग संकल्प लें कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों का सीमित और संयमित उपयोग करेंगे। ताकि वह अक्षय रहें। धरती माता को बचाने का प्रयास मिलकर करें, पौधों का रोपण करें। प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली अपनाएं ताकि हमारा प्रत्येक कर्म और उसका परिणाम अक्षय हो। इस दृष्टिकोण से अमृत सरोवरो पर जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण विषय पर परिचर्चा एवं गोष्ठी आयोजित की जाए तथा वहां पर ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए संकल्प भी दिलाया जाए। कार्यक्रम मे लगाए जाने वाले बैनर, पोस्टर आदि पर जिला, तहसील ब्लाक और ग्राम सभा आदि का अंकन भी कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए विश्व पृथ्वी दिवस से पूर्व 21 अप्रैल को सभी अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाए। सभी अमृत सरोवर पानी से लबालब नजर आने चाहिए। अमृत सरोवर सखी बनाये जाने पर भी विचार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की अमृत सरोवर के साथ सेल्फी लेकर उसे ट्विटर पर(#Selfie With Amritsarovar) के साथ मा० प्रधानमंत्री, मा० मुख्यमंत्री मा० केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, उपमुख्यमंत्री व राज्यमंत्री ग्राम्य विकास आदि को टैग करते हुए ट्वीट किया जाएगा। अमृतसर ओरो के साथ सेल्फी लेकर सेल्फी विद अमृत सरोवर हेस्टैक के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा। 5 लाख से अधिक पोस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है।विभागीय अधिकारी, कर्मचारी गांव के पदस्थ सभी सरकारी कर्मचारी व प्रधान आदि सेल्फी लेकर अपलोड करेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि अपने गांव में बने अमृत सरोवरो के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करें। कहा कि अमृत सरोवरो के पास टिकाऊ, छायादार, फलदार व औषधीय पौधों का रोपण भी कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन अमृत सरोवरो में पानी कम हो उन्हें भराकर लबालब किया जाय। अच्छे अमृत सरोवर बनवाने वाले प्रधानों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भी निर्देश दिए फोटो तथा वीडियो ट्विटर पर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रकाशित कराया जाए। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 22 अप्रैल को आयोजित सेल्फी विद अमृत सरोवर के कार्यक्रम में उच्च स्तर के अधिकारी तथा जिले से भी अधिकारी मौजूद रहें, इसके लिए दिशा निर्देश जारी की जांए। यह भी निर्देश दिए कि सेल्फी विद अमृत सरोवर प्रोग्राम की सोशल मीडिया पर अपलोडेड रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट पर मुख्यालय भेजी जाए।
सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know