*किसान यूनियन की  मासिक बैठक  में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा परिचर्चा*




*बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा तथा संचालन अमर नाथ विश्वकर्मा ने किया*





 बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जरवल विकास खण्ड में सम्पन्न हुई।  किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मोहन लाल वर्मा ने कहा कि छुट्टा जानवरों द्वारा किसानों की फसलें नष्ट की जा रही है,जिससे किसानों की मालीहालत खराब हो रही है।प्रशासन छुट्टा जानवरों की समस्याओं का निस्तारण करें। परसोहर में घिर्रायू के घर से मुन्ना पाठक के पास से तालाब तक नाली ने निर्माण,जतौरा में फूल चन्द वर्मा के घर से कुलदीप के घर तक नाली निर्माण,पारापरशरामपुर में (मंगोल पुरवा में) पानी की टंकी बीच गाँव मे बनाने से सभी लोगों की रास्ता बन्द होने,प्राइवेट स्कूल में प्रत्येक वर्ष बदली जा रही किताबों पर रोक लगाने, आईपीएल शुगर मिल से हसना मार्ग पर नटबीर बाबा थान तक जर्जर सडक की मरम्मत कराने की मांग की गई है।इस अवसर पर अजय कुमार वर्मा, नरबदे प्रसाद गौतम,शिव सिंह यादव,फूल चन्द्र वर्मा,अनिल अवस्थी,सोनू कुमार, मालती देवी,केव‌लादेवी,यशोदा देवी,मन्नी देवी,वीरेन्द्र मिश्रा,राम किशोर वर्मा, राम राज सिंह, राम कुमार,कृष्ण कुमार गुप्ता,नान्हू राम समुझ,ममता देवी समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने