जलालपुर,अंबेडकर नगर । भाजपा अल्पयसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी बता कर लोगो पर रौब गालिब कर स्थानीय निवासियों को तंग करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कारगुजारी से तंग आकर स्थानीय चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रकरण रन्नु खां का पुरवा का है जहां स्थानीय मो साकिब द्वारा घर पर लगाई गई नेम प्लेट पर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदर्शित किया गया है।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि मो साकिब,जो अपने को भाजपा का अल्प संख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बताता है।इसी पद के बल पर साकिब स्थानीय लोगों से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उलझता रहता है। शिकायतकर्ता डा0 मोहम्मद शाहिद द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि रन्नू खां का पुरवा निवासी मोहम्मद साकिब मुख्य गली में अपना वाहन खड़ा कर देता है। यहां से आने जाने वालों को रोकता है।पशु पालकों को पशुओं को ले आने जाने से मना करता है और भाजपा का जिला स्तरीय पदाधिकारी बताकर नागरीको पर रौब गालिब कर पार्टी को बदनाम कर रहा है। बीते बुधवार को चिकित्सक का भाई घर पर हो रहे निर्माण के लिए सामान लेकर जा रहा था जिसे गाली गलौज और धमकी देकर रोक दिया गया। चिकित्सक डा0 शाहिद ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने