मॉडर्न थाना श्रीदत्तगंज में थाना प्रभारी विपुल कुमार पांडे की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और सभी लोगों से अपील की गई कि आगामी ईद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए, आपस में भाईचारा बनाए रखें /साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, मार्केट में अतिक्रमण ना करें जिससे आम जनमानस को आवागमन प्रभावित हो, अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, मौके पर उपनिरीक्षक नागेंद्र यादव उपनिरीक्षक फजले हक उस्मानी हेड कांस्टेबल समीर पांडे हेड कांस्टेबल गिरीश चंद्र कांस्टेबल संदीप निषाद निजामुद्दीन प्रधान नुरुल हुदा प्रधान महंत जितेंद्र बंन निर्मोही लाल सुरेश कुमार तसव्वर अली नसरे आलम अब्दुल मन्नान गुलाम रसूल शकील आदि तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know