राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने 9 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के बैनर पर कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 09 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा।
उक्त धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सुरेश वर्मा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला अध्यक्ष जावेद अहमद, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राजभर, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन राजभर, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा महासचिव रैनिक यादव, भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष ओपी रंजन, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा आत्माराम यादव आदि ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया। जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए 09 सूत्रीय ज्ञापन में ईवीएम घोटाला, निजी क्षेत्र में एससी, एसटी ओबीसी आरक्षण देने, किसानों को एमएसपी की गारंटी कानून, पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगे मुख्य रूप से शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know