औरैया // कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम रठा व ऐरवाकटरा के बांझहार में बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने किसानों की 26 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी पीड़ित किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया बिधूना तहसील के एरवाकटरा ब्लॉक के बांझहार के रामअवतार की चार बीघे, अवधेश की तीन बीघे, दिनेश व ब्रजेश की साढ़े तीन तीन बीघे, नरेश चंद्र की आठ बीघे फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया कि खेतों के पास से बिजली के तार निकले है तारों से हुई स्पार्किंग के बाद ही खेत में आग लगी है वहीं, रामपुर खास के मजरा रठा में हाइटेंशन लाइन से पक्षी से टकराने के बाद निकली चिंगारी ने प्रदीप कुमार की पांच बीघा फसल जलकर राख कर दी पुलिस और दमकल की मदद से ग्रामीणों ने आग को काबू पाया किसानों ने आग लगने की जानकारी तहसील प्रशासन को दी इसके बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल अनमोल यादव ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है पीड़ितो को उसी के आधार पर मुआवजा दिलाया जाएगा। 




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने