उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज
मानव जीवन में शिक्षा अमोघ अस्त्र है--रविंद्र
आनन्दनगर,महाराजगंज स्थानीय एस डी नेशनल पब्लिक स्कूल खजुरिया मैं वर्ष 2022- 23 के वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी के प्रतिनिधि रवि श्रीवास्तव ने उपस्थित अभिभावकों शिक्षकों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की ज्योति है ।शिक्षा सभी को अंधकार से उजाले की तरफ ले जाने वाला सबसे चौड़ा आसान मार्ग है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव की निजी पूंजी है जिसे कोई बांट नहीं सकता शिक्षा से समाज परिवार प्रदेश, देश का भला होता है ।उन्होंने प्रबंधक से विद्यालय में संसाधन की कमी नहीं होने का निवेदन किया। विशिष्ट अतिथि ग्राम सभा गुजरौलिया के प्रधान सोनू सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में अच्छे कार्य होते हैं। विशिष्ठअतिथि पूर्व सभासद देवी शरण दुबे ने विद्यालय में संस्कार व नैतिक शिक्षा पर जोर देने के लिए कहा। विद्यालय के प्रबंधक धर्मराज यादव ने कहा कि विद्यालय में किसी भी संसाधन की कमी नहीं होने पाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वोत्तम यादव ने विद्यालय का प्रतिवेदन रखते हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा एलकेजी में प्रथम आनंद ,यूकेजी में अमन, कक्षा एक में विवेक ,कक्षा दो में प्रतिज्ञा, कक्षा 3 में शिवम, कक्षा चार में मोनू चौधरी ,कक्षा 5 में हिमांशु ,कक्षा 6 में प्रवेश, तथा कक्षा 7 में अरुण कुमार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालदेव यादव कांग्रेस के नेता हनुमान प्रसाद ,अमरमणि पासवान ,जवाहर यादव, वीरेंद्र प्रजापति पत्रकार विनय श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, शिक्षक आशीष नायक एवं शिक्षक गण अंकित शुक्ला, अभय मौर्य, राम प्रकाश, संतराम यादव, रामअवतार ,नेहा यादव ,सृष्टि पांडेय ,नेहा मद्धेशिया ,अनुराधा, रेखा अग्रहरी, अनीशा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know