औरैया // शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के मामले में हमीरपुर जेल में बंद एक आरोपी की बेटी से डिप्टी जेलर बनकर साइबर ठग ने 20 हजार रुपये ठग लिए पुलिस ने नामजद समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है शहर के पढ़ीन दरवाजा निवासी अमुल्या पाठक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी बताया कि उसके पिता रामू पाठक हमीरपुर जेल में निरुद्ध हैं सोमवार सुबह उसके पास चंदू तिवारी नाम के व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि उसके पिता का स्वास्थ्य खराब है उसने एक नंबर पर बात कर जानकारी लेने को कहा जिसपर उसने आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल की तो फोन उठाने वाले ने खुद को हमीरपुर जेल का डिप्टी जेलर बताया युवक ने पिता रामू पाठक के सीढि़यों से फिसल कर घायल होने की बात बताई पिता को खून की जरूरत के नाम पर पैसों की मांग की इस पर उसने अपने खाते से एक बार में 10700 रुपये व दोबारा में 9500 रुपये डाल दिए पिता के स्वास्थ्य की चिंता के चलते उसने रुपये खाते में डालकर पिता से बात कराने को कहा जिसपर आरोपी ने आधा घंटे बाद पिता से वीडियो कॉल कराने की बात कही इसके कुछ देर बाद उनसे फोन बंद कर लिया पिता का स्वास्थ्य जानने के लिए जब वह हमीरपुर जेल पहुंची तो उसे पिता स्वस्थ मिले कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आरोपियों का नंबर ट्रेस किया जा रहा है जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
औरैया :- डिप्टी जेलर बनकर युवती से ठगे 20 हजार रुपये।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know