औरैया // स्कूल के शिक्षकों व संसाधनों का ब्योरा अपलोड न करने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसा गया है बीएसए ने 12 विद्यालयों को लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर लापरवाह शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फार्मेशन सिस्टम पर शिक्षकों, स्कूल संसाधनों का ब्योरा अपलोड किया जा रहा है इसके लिए नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए थे इसके बाद भी शिक्षक जानकारी देने में लापरवाही कर रहे हैं हाल ही में शिक्षा निदेशक ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि औरैया, बिधूना व सहार विकास खंड के 12 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने शिक्षकों व अन्य जानकारियों का ब्योरा अपलोड नहीं किया है नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही सभी का अप्रैल माह का वेतन भी रोका जाएगा।
औरैया :- शिक्षकों व संसाधनों का ब्यौरा न देने वाले 12 विद्यालयों को नोटिस जारी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know