वृन्दावन।राम नगर कॉलोनी स्थित आचार्य कुटी आश्रम में प्रतिष्ठित श्रीकृष्ण मन्दिरम् का नौ दिवसीय पाटोत्सव दिनांक 12 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 पर्यंत कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि आचार्य कुटी आश्रम के अधिष्ठाता श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले महोत्सव का शुभारंभ 12 अप्रैल को प्रातः 9 बजे निकलने वाली कलश यात्रा के साथ होगा।तत्पश्चात 12 से 20 अप्रैल तक होने वाली श्रीराम कथा प्रारम्भ होगी।जिसमें मानस प्रपन्न भानुदेवाचार्य महाराज प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक अपने श्रीमुख से श्रीराम कथा का रसास्वादन सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को कराएंगे।सायं 5 से 7 बजे तक श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महाराज श्रीमद्भागवत के दशम स्कंद की कथा कहेंगे।रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन होगा।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 18 अप्रैल को अपराह्न 3 से सायं सायं 7 बजे तक संत - विद्वत सम्मेलन का आयोजन होगा।जिसमें प्रख्यात संत, विद्वान व धर्माचार्य भाग लेंगे।इसके अलावा 20 अप्रैल को संत, विप्र, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा व वृहद भंडारा होगा।
महोत्सव के व्यवस्थापक मधुसूदनाचार्य महाराज ने सभी भक्तों व श्रृद्धालुओं से इस पाटोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know