श्रीमती कल्पना वर्मा









श्रीमती कल्पना वर्मा ने दिया 1000 किलो लकड़ी का दान

लखनऊ

20 अप्रैल 2023

सामाजिक और आध्यात्मिक मान्यता यही है वही जीते है, जो दूसरों के लिए जीते है” | धर्म भी हमारा यही कहता है कि “'परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई” | इन बातों को जानते सभी है पर व्यवहार में कुछ ही लोग और संस्थायें लाती है | जिससे समाज में कई तरह के लोगों की जरूरतें बिना लागत के पूरी हो जाती है | लखनऊ की श्रीमती कल्पना वर्मा पत्नी अजय शंकर वर्मा निवासी 496/11 KHA छोटा चाँद गंज पजावा द्वारा स्वयं सेवी संस्था संत श्री सोमवारी महाराज सेवा संस्थान के माध्यम से बैंकुठधाम लखनऊ के लिए 1000 किलो लकड़ी का दान दिया तथा इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री एस.एन सिंह ( एडवोकेट) और अजय शंकर वर्मा ( एडवोकेट) ने कहा की अपनी क्षमता के अनुरूप वह हमेशा समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे l

आप को बता दे की स्वयं सेवी संस्था संत श्री सोमवारी महाराज विगत कई वर्षो से जरुरतमंदो की अनेकों जरूरतों को निस्वार्थ भाव से पूरा कर रहे है तथा सामाजिकता और आम आदमी के मदद के लिए हमेशा तत्पर भी रहते है | संगठन के पदाधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया की जल्द कुछ और सहयोग आम जनता के हितों के लिए उनके द्वारा किया जायेगा | आज देश में जहाँ लोग अपने निजी स्वार्थ में छल-कपट और झूठ से घिरे है वही श्रीमती कल्पना वर्मा और स्वयं सेवी संस्था का यह योगदान अत्यंत सराहनीय है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने