उत्तर प्रदेश,
जनपद-सिद्धार्थ नगर,
इटवा ,सिद्धार्थ नगर ।जनपद के इटवा तहसील के अंतर्गत संग्रामपुर= सिसवा बुजुर्ग संपर्क मार्ग से ग्राम सुहिया के लिए पास 1 किलोमीटर सड़क डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के उदासीनता के कारण सुहिया गांव की सड़क अभी तक पूरी नहीं हो पाया ,जिम्मेदार अफसर ध्यान देने के बजाय हीला हवाली करते रहे ।बताते चले की ग्रामीणों के लगातार मांग पर ग्राम सुहिया के लिए एक किमी सड़क जिसकी लागत 81लाख 97हजार है जिसका शिलान्यास भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 4जून 2021को वर्तमान सांसद जगदंबिका पाल व तत्कालीन विधायक चौधरी अमर सिंह की मौजूदगी में कर दिया गया था ,ग्रामीणों को उम्मीद था की जल्द उन्हें बेहतर सड़क मिल जायेगी और उनका गांव पक्की सड़क से जुड़ जाएगा ।लेकिन विभाग के अधिकारियों ने लगभग 600मीटर सड़क बना कर छोड़ दिया जिसके कारण सुहिया गांव आज तक पक्की सड़क से नही जुड़ पाया ,छेत्र के समाज सेवी राम वृक्ष गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न माध्यम से जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक अवगत कराया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी विभिन्न प्रकार का बहाना कर सड़क बनाने में आनाकानी करते रहे कभी सड़क के लिए पर्याप्त जमीन की कमी तो कभी धन की कमी तो कभी कुछ लोगों के द्वारा रोके जाने का बहाना बताते रहे। नतीजन जो 600 मीटर सड़क बना था उसकी भी पटरी जगह-जगह से टूट कर उखड़ने लगी उसी 600 मीटर सड़क में बीच में कई जगह तारकोल भी नहीं डाला गया। क्षेत्र के बतौर समाजसेवी जंग बहादुर चौधरी ने विभाग के अधिकारियों की उदासीनता ग्रामीणों की समस्याओं को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की जिसमें विभाग के अधिकारियों ने धन की कमी को कारण बताकर सड़क बनाने से पल्ला झाड़ लिया।। बतौर ग्रामीण लवकुश यादव चंदन यादव गुड्डू ,राम लखन ,ह्मीद्दुल्लाह,स्मीदुल्लाह भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर समस्या से अवगत कराया । आजादी के बाद से आज तक यह गांव पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है एंबुलेंस आज गांव के अंदर तक नहीं जा पाती है जिससे गांव में बीमार वह गर्भवती महिलाओं को भी तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह 1 किलोमीटर पास सड़क ग्रामीणों में हाथ लेकर आया था लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीणों की आस पर पानी फिरता नजर आ रहा है डेढ़ साल से अधिक के समय में 1 किलोमीटर सड़क पूरा नहीं कर पाए पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी , ग्रामीणों ने भी लगातार इसकी शिकायत टि्वटर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से विभागीय अधिकारियों सहित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तक अपनी बात समय-समय पर पहुंच जाते रहे लेकिन विभाग के जिम्मेदार हर बार अपनी झूठी कहानी बता कर काम को रोक देते रहे । पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि लेखपाल द्वारा नापा गया है जमीन पर्याप्त है जल्द ही प्रयास प्रशासन की मदद से सड़क का निर्माण कराया जाएगा । लेकिन आखिर इस सड़क का निर्माण कब होगा कब यह गांव सड़क से जुड़ पाएगा इस तरह के कई सवाल बने हुए हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने