*प्रेस नोट*

दिनांक - 29/04/2023


पन्ना  शाहनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध  कायम किया गया अपराधिक प्रकरण

आरोपी के कब्जे से कुल 910 ग्राम वजनी मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पौधे कीमती करीब 9100/- रूपये के जप्त

पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज  मीना द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती करने, बिक्री करने, भण्डारण करने एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई  सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया दिनांक 29/04/23 को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बिक्री के उद्देश्य से मादक पदार्थ (गाँजा) के पौधा लगाकर खेती कर रहा हैं । थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई । तथा उप निरी संतोष सिंह मसराम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुये रेड कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थानों पर पहुँचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 910 ग्राम कीमती करीब 9100/- रूपये के अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) के हरे पौधे पाए गए । जिनको पुलिस टीम द्वारा जप्त किया जाकर मौके की कार्यवाही की जाकर थाना शाहनगर  मे आरोपी के विरूद्ध NDPS act के तहत अपराध क्रमांक 71/2023  पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा, उप निरीक्षक संतोष सिंह मसराम , सउनि पवन कुमार प्रजापति , प्र. आर. बालमुकुंद पटेल,मनीष सिंह, आर. राहुल कुमार की अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने