जनपद-महराजगंज
0--तकनीकी शिक्षा से देश प्रदेश को बढ़ावा मिला है --मदनमोहन वर्मा फरेंदा,महराजगंज, शासन द्वारा युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एम0 ए0 द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र चौधरी रहे ।उन्होंने कहा कि टेबलेट से बच्चों को तकनीकी शिक्षा मिलेगी और बच्चों को देश विदेश के समाचार व शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी भी होगी। बतौर विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से देश प्रदेश का विकास संभव है। इसलिए सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है उन्होने कहा कि कालेजों को उच्च तकनीकी शिक्षा को पाठ्यक्रम में भी शामिल करना चाहिए। कालेज के प्रवन्धक डॉ फूल चंद यादव ने कहा कि बच्चों को इस योजना का लाभ मिल जाने से उनको वाह्य शिक्षा की भी जानकारी होगी। इस दौरान दीपक सहानी, संजय कुमार यादव राजेश कुमार, वृन्दावन यादव,इन्द्रेश यादव, नरसिंह चौरसिया, बबीता, व ज्योतिरव्रत, सहित आदि लोग मौजूद रहे । टेबलेट का वितरण आराधना, आराधना, कावेरी, प्रतिभा,गोपालन, धीरेन्द्र, वन्दना,व जगदीश सहित अन्य लोगों में किया गया। कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्राचार्य अभिमन्यु शर्मा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know