जौनपुर। आबादी की भूमि जबरन कब्जाने का आरोप

खुटहन,जौनपुर। आदिनाथपुर गांव में पट्टीदार से बीस वर्षों पूर्व हुए समझौते के तहत बंटवारा की गई आबादी की भूमि पर  एक पक्ष ने अवैध रूप से जबरन कब्जा जमा लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने उसे शनिवार को समाधान दिवस पर आने को कहा है। गांव निवासी निरमोही यादव और उनके पट्टीदारों के बीच वर्ष 2003 में ग्रामीणों के द्वारा पंचायत कर आपसी सहमति से भूमि, मकान व अन्य चल अचल संपत्तियो का बंटवारा किया गया था। पंचों का निर्णय बकायदा सुलहनामा बनाकर लिख दिया गया था। पीड़ित निरमोही का आरोप है कि समझौता के बीस वर्ष बीत जाने के बाद हाल ही में पट्टीदारों के द्वारा उसके हिस्से में मिली भूमि पर छप्पर व अन्य सामान रख जबरन उसके आबादी की भूमि पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि गांव में शांति ब्यवस्था कायम है। भूमि विवाद के निस्तारण के लिए दोनों पक्षों को शनिवार को समाधान दिवस पर बुलाया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने