राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।आज ब्रज यातायात व पर्यावरण जनजागरूकता समिति की महिला प्रकोष्ठ के पुनर्गठन के प्रथम दिन माता रानी के अष्टमी नवरात्रि पर भूतेश्वर मथुरा स्थित झोंपड़ पट्टीयों में रहने वाले बच्चों का किया कन्या लांगुरा पूजन |
सर्वप्रथम समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष पार्षद श्वेता शर्मा व संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित जी ने सभी बच्चों को रोली टीका करके गोले में बैठाया, तत्पश्चात जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना सक्सेना के नेतृत्व में जिले की टीम ने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक फ्रूटी, कॉपीयां, पेंसिल, रबर, कटर आदि वितरित किये | महानगर अध्यक्ष बबिता सारस्वत की टीम ने सभी बच्चों को भोजन प्रसादी करवाई | उसके बाद कार रेसर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशवी चाहर ने बच्चों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना शर्मा व महानगर युवा अध्यक्ष महक श्रीवास्तव के साथ डेटोल साबुन व छोटे टॉवल भेंट किये | साथ ही वहाँ उपस्थित बच्चों के अभिभावकों के लिए नेकी की दीवार लगाई गई, जहाँ से उन लोगों ने अपनी पसंद के कपड़े लिए व समिति का आभार व्यक्त किया | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी महिला टीम के पुनर्गठन के प्रथम दिन गरीब की झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को आज खाद्य सामग्री के साथ पाठ्यक्रम सामग्री वितरण की गई है ! प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने कहा हमारी महिला टीम ने आज प्रथम दिन से ही पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और आने वाले दिनों में और भी कार्यक्रम महिला टीम के द्वारा लगातार किए जाएंगे साथ ही महिला टीम पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए समाज की सेवा करें ! इस अवसर पर श्रीमती हेमा , संतोष राजपूत, सीमा
शिवानी चौधरी , लोकेश नौलक्खा, अंजना अग्रवाल, नीरजा गौर, पूनम वार्ष्णेय लोकेंद्र चौधरी आदि बहनों ने पूर्ण सहभागिता करी |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know