जौनपुर। भाजपा पिछड़ों और दलितों की विरोधी- लालबहादुर यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। भाजपा सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है। इस सरकार को जातिगत जनगणना से डर लगता है। 

भाजपा पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग व शोषित वर्ग को हक और सम्मान नहीं देना चाहती है। कहा कि देश में  महंगाई, बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है। आज जनता महंगाई से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम पचास रुपये फिर बढा दिया गया, अब गेहूं आटा और इससे बने उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। भाजपा महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करती है। बेलगाम मंहगाई से लोगों का बजट बिगड़ गया है। आटा-तेल, चावल, सब्जी सब कुछ महंगा हो गया है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। वहीं कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों और अमीरों का हित साधने की है। गरीब और मध्यम वर्ग भाजपा के एजेण्डे में नहीं है। गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज देश के कई आर्थिक संस्थाएं संकट में पड़ गई है। बैठक में बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, राजन यादव, राजेन्द्र टाइगर, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रमापति यादव, श्रवण जयसवाल, पूनम मौर्या, दीपचंद राम, जेपी यादव, विक्की यादव,दिनेश फौजी, अजय प्रजापति, तारा त्रिपाठी, शबनम नाज,सोनी,डां जंगबहादुर यादव,विकास सोनकर,डीके गौतम आदि मौजूद रहे। संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने