जौनपुर। जानलेवा हमले के आरोप में ग्राम प्रधान के पुत्र व पति सहित तीन को जेल
खुटहन,जौनपुर। अंगुली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम रास्ते में घेरकर गांव के ही युवक की पिटाई कर पैसे छीन लेने का मामला देर रात तूल पकड़ लिया। आरोपित के घर पूछताछ कर वापस लौट रहे पीड़ित पक्ष के चार लोगों को रास्ते में लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिया गया। जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान ऊषा देवी के पति विजय बहादुर यादव, पुत्र संदीप यादव व पड़ोसी मंतोष यादव पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को चलान न्यायालय भेज दिया।
गांव निवासी राहुल मौर्या का आरोप है कि लगभग एक पखवाड़ा पूर्व उनकी बस्ती के पास बनाए गए सामुदायिक शौचालय में लगी लाइट गांव के ही मंतोष यादव खोल रहे थे। विरोध करने पर बाद में देख लेने की धमकी देकर चले गए। इसी बात को लेकर बुधवार की शाम मोबारकपुर बाजार से वापस घर लौट रहे राहुल को रास्ते में घेरकर अपने साथियों संग मंतोष यादव ने घेरकर लात घूंसो से पिटाई कर दिया। आरोप है कि उसकी जेब में रखा सोलह सौ रूपया भी छीन लिए। किसी ढंग से राहुल घर पहुंच यह बात स्वजनों से बताई। रात को ही उसके स्वजन पूछताछ के लिए मंतोष के घर गए। जहां से वापस लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे उक्त आरोपितों ने उलाहना लेकर गए चार लोगों को लाठी डंडा से पीटकर कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know