जौनपुर। दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया निलंबित, जांच जारी
जौनपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बदलापुर के थाने में तैनात एक दरोगा को घुस लेना भारी पड़ गया। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने तत्काल कठोर कदम उठाते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया तथा विभागीय जांच बैठाने के साथ ही अभियोग भी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करा दिया है। दर असल बीते 13 मार्च को बदलापुर थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव के निवासी रमेश कुमार के घर पर धावा बोलकर गांव का ही एक युवक तमंचे के बल पर उसकी बेटी से नगदी सहित आभूषण लूटकर फरार हो गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इसकी जांच इलाके के दारोगा प्रसिध्द नारायण सिंह को सौपा गया था। रमेश ने बताया कि दारोगा ने केस दर्ज करने के नाम पर 20 हजार रूपये मांगा था मैने पांच हजार रूपया पहले दिया था। बाकी रूपये देते समय किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो वायरल होते ही अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द कुमार सिंह ने बताया कि एसपी अजयपाल शर्मा ने तत्काल आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है साथ ही जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know