प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की आधारशिला बीते 24 मार्च को रखा। 28 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोपवे से संबंधित वीडियो को ट्वीट किया। बुधवार को पीएम मोदी ने गडकरी के ट्वीट को शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा- आस्था और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम! वाराणसी में तैयार हो रहे इस रोपवे से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का अनुभव बहुत रोचक और यादगार तो होगा ही, इससे बाबा विश्वनाथ के दर्शन में भी उन्हें बहुत सुविधा होगी। इससे पहले मंगलवार को नितिन गडकरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, वाराणसी में 644 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 3.85 किमी लंबे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की एक झलक। आधुनिक तकनीकी से बने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास हुई देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना बाबा विश्वनाथ को समर्पित होगी। रोपवे की ट्रॉलियों पर श्री काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल उकेरा जाएगा। रोपवे प्रोजेक्ट दो वर्ष में पूरा हो जाएवाराणसी में बन रहे देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के कैंट स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। रेस्टोरेंट, शोरूम, स्वचालित सीढ़िया, लिफ्ट व लाउंज की व्यवस्था रहेगी। वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी। रोपवे के जरिये कैंट स्टेशन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा।
आस्था और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम: वाराणसी में बन रहे रोपवे पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know