गोलीकांड में पुलिस ने एसडीएम के आदेश के बाद विवादित भूखण्ड को किया जब्त
(गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों)
अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मांझा कम्हरिया में जमीन के विवाद में हुए गोलीकांड में पुलिस ने एसडीएम के आदेश के बाद विवादित भूखण्ड को जब्त करते हुए नोटिस चस्पा की है। एसडीएम ने राष्ट्रीय एथलीट संगीता यादव के परिजनों के दाखिल वाद की सुनवाई करते हुए आदेश दिया था।
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के इंदौरपुर घिनहापुर गांव निवासी राष्ट्रीय एथलीट संगीता यादव के परिजनों तथा विपक्षी इंद्रासन के मध्य लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। विवादित खेत मांझा कम्हरिया में है। भूखण्ड पर संगीता यादव के परिजनों ने एसडीएम आलापुर के यहां वाद दाखिल कर रखा था। उपजिलाधिकारी ने इस पर आख्या मांगी थी। इसके बाद एसडीएम आलापुर ने धारा 145 के तहत विवादित खेत को कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसके अनुपालन में राजेसुल्तानपुर पुलिस विवादित खेत पर पहुंची और नोटिस चस्पा करते हुए खेत जब्त कर लिया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने की है। बीते 19 फरवरी को विवादित खेत की जुताई के दौरान हुए गोलीकांड में एथलीट संगीता यादव के चचेरे भाई रामदरश की मौत हो गई थी, जबकि आधा दर्जन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने इंद्रासन समेत नौ लोगों को जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know