जौनपुर। हिन्दु युवा वाहिनी ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

ढोल- नगाड़े, डीजे, आतिशबाजी, लहराते भगवा ध्वज

महापुरुषों की झांकियां, पुष्प वर्षा के बीच श्रीराम का भव्य रथ के साथ नाचते झूमते रामभक्तों के गगनभेदी जयघोष रहा आकर्षण का केंद्र

जौनपुर। जनपद के शाहगंज में रामनवमी के अवसर पर नगर में हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा श्रीराम की भव्य शोभायात्र निकाला गया। ढोल नगाड़े व डीजे, आतिशबाजियां, वीर महापुरुषों की घुड़सवार मनमोहन झांकियां व श्रीराम का विशालकाय रथ आकर्षण का केन्द्र रहे।

कार्यक्रम सभासद श्रीश अग्रहरि व संयोजक सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस रामनवमी के अवसर पर बौलिया पोखरे से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भारत माता, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई और क्षेत्रपति शिवाजी की घोड़े पर सवार झांकियों ने नगरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं डीजे की धुन पर नाचते झूमते मातृशक्तियों सहित सैकड़ों रामभक्तों का जयघोष और पुष्पवर्षा के बीच श्रीराम के भव्य रथ ने शोभायात्रा को बेहद रमणीय रूप दिया। शोभायात्रा नगर के घासमंडी चौक स्थित रामजानकी मन्दिर बौलिया से उठकर डाकखाना तिराहा, जेसीज चौक, योगीनाथ तिराहा, रोडवेज, श्रीरामपुर रोड, गल्ला मंडी, कोतवाली चौक होता हुआ रामलीला भवन चौक, निरहुआ मस्जिद तिराहा होते हुए चूड़ी मोहल्ला के रास्ते पुनः रामजानकी मंदिर बोलिया घासमंडी चौक पहुंच समापन हुआ। इस दौरान नगर में कई स्थानों पर मर्यादा पुरूषोत्तम की आरती की गई। 
इस दौरान अनिल मोदनवाल, जय प्रकाश गुप्त, प्रदीप जायसवाल, शीतल प्रसाद अग्रवाल, दिनेशकांत यादव, श्रीष मोदनवाल, हिमांशु यादव, भुवनेश्वर मोदनवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, रुपेश जायसवाल, अश्वनी अग्रहरि, संदीप जायसवाल, सागर गुप्ता समेत सैकड़ों राम भक्त महिलाएं युवा शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने