उतरौला(बलरामपुर) बुधवार की शाम हुए अचानक मौसम में परिवर्तन से तेज बारिश व ओले पड़े
जिससे तैयार आलू, सरसो की फसल को नुकसान पहुंचा वही गेहूं के लिए वरदान साबित हुआ।
विगत दिनों अक्तूबर माह में आई बाढ़ से रबी की बुआई प्रभावित हुई थी खेतों में नमी के कारण गेहूं की बुआई लगभग एक माह पिछड़ गई थी जिसके चलते गेहूं के पौधे बढ़ नही पाए थे, उन फसलों को सिचाई की आवश्यकता थी।बुधवार शाम को ओले के साथ तेज बरसात हुई हालाकि फसल पिछड़ा होने के कारण ओले से ज्यादा नुकसान नही हो सका, जिससे किसानों के गेहूं की सिचाई भी हो गई।किसानों ने हुए इस बरसात को गेहूं के लिए फायदेमंद बताया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know