जौनपुर। तीसरे दिन माँ काली चौरा माता मंदिर पर हुई विशेष पूजा अर्चना
मां के जयकारे से गूंजते रहे देवी मंदिर, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नवरात्र के तीसरे दिन भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। जय मां अंबे, जय मां काली व जय माता दी के जयकारों से क्षेत्र के मंदिर गूंज उठे।
कस्बे के गुड़हाई मोहल्ले में स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध मां काली चौरा माता का मंदिर में तीसरे दिन मां के तीसरे रूप चंद्रघंटा का पूजन किया गया। जहां पर मां काली की 101 दीपों से भव्य आरती की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मां की प्रार्थना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस बीच मंदिरों में दिनभर मां की आरती व भजन कीर्तन का सिलसिला चलता रहा।
महिलाओं द्वारा मां काली के गीतों से समूचा मंदिर परिसर गूंजमान हो उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। कस्बे के निवासी शिव प्रसाद बबलू द्वारा चैत्र व शारदीय नवरात्र में मां का विशेष सजावट का भव्य श्रृंगार तथा प्रसाद वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know