सिद्धार्थनगर
मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति उत्तर प्रदेश जिला इकाई सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिला अधिकारी जी को ज्ञापन दिया गया
ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक तथा सिग्रेटरी द्वारा महिला मेट को काम न देने व मास्टर रोल का बहाना करना और 20 ही लेवर पर काम देने के संबंध में
महिला मेट को मुख्यमंत्री जी के कहने पर भर्ती किया गया है भर्ती तो किए लेकिन ग्राम प्रधानों रोजगार सेवक व सेक्रेटरी द्वारा काम पर नहीं बुलाया जाता शासन के अनुरूप कार्य नहीं लिया जाता सभी लोग कहते हैं कि 20 से ऊपर लेकर रहेंगे तभी मेट की जरूरत है ना तो हमें बताते हैं कि मास्टर रोल निकाला कि नहीं सारा काम हम बहनों से छुपाया जाता है हम महिला मेटो को बराबर काम नहीं देते जिससे प्रधान व रोजगार सेवक से बनता है उसी को काम मिलता है
1 सिगरेट रीवा प्रधान तथा रोजगार सेवक को आदेश हो कि कोई भी मनरेगा का कार्य बिना महिला मेट का ना हो और जब भी पैसा का भुगतान हो बिना महिला मैच के हस्ताक्षर के बिल पास ना किया जाए
2 मास्टर रोल बिना निकाले कोई भी कार मनरेगा का ना हो और मास्टर रोल 4 प्रति के निकाले न्यू प्रधान एक रोजगार सेवक तथा महिला में एक सेक्रेटरी को देना सुनिश्चित हो
3 महीने में जब 7 तारीख को मीटिंग ब्लॉक पर हो तो उसमें प्रधान व रोजगार सेवक तथा सेक्रेटरी तथा वीडियो साहब का भी रहना अनिवार्य हो और महिला मेट के सभी बिंदुओं का विचार करना अनिवार्य है
4 जिस गांव में दो या तीन महिला मेट हो वहां एक सकता है एक महिला मेट और दूसरे सप्ताह दूसरी महिला मेट को भी कार्य देना उचित होगा
जिस महिला में टीम ने काम किया है उनको उसका भुगतान जल्द से जल्द दिया जाए
अतः उपरोक्त सभी मांगों पर गहनता से विचार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के मनसा अनुरूप कार्य करना व महिला सशक्तिकरण का उचित सम्मान दिया जाना आवश्यक है यदि उपरोक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम वाद्य होकर दिनांक 17/4/ 2023 दिन सोमवार को पुनः आप के प्रांगण में धरना प्रदर्शन हिट जिले के सभी महिला मित्रों के साथ बैठक करेंगे
जिला सीनियर ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर हिंदी संवाद न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने