जौनपुर। दीवान रवि शंकर भारती ने दिखाई मानवता की मिशाल
सुइथाकला,जौनपुर। यूपी पुलिस न सिर्फ लोगों को न्याय दिलाती है बल्कि कई बार मानवता की मिसाल भी कायम कर देते हैं। जो पुलिस महकमें के साथ ही आम जनमानस को प्रेरणा देते है।
मामला सरपतहां थाना परिसर का है जहां जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने युवक सहित उसकी मां को पीटकर जख्मी कर दिया। मामले में पीड़ित अपनी मां को घायल अवस्था में लेकर थाने पहुंचा,मौके पर मौजूद कार्यालय प्रभारी/दीवान रविशंकर भारती ने देखा कि घायल महिला के सिर से रक्त प्रवाहित हो रहा था,यह देखकर दीवान भारती ने तत्काल अपने हाथों घायल महिला को मरहम पट्टी बांधकर बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रकरण में पीड़ित थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी शेर बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र व पत्नी सीमा तथा पुत्री पूनम और गायत्री के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण में जहां पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये त्वरित कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं दूसरी ओर मानवता की मिशाल कायम किए दीवान रविशंकर भारती की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रसंशा हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know