जिले के चेहरी स्थित उच्च शिक्षण संस्थान आईटीएम के विशाल प्रांगण में संचालित दिव्या पब्लिक स्कूल द्वारा जनपद के मेधावी विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से कुल 840 मेधावियों ने प्रतिभाग किया। मूल्यांकन के उपरांत तत्काल नतीजों की घोषणा कि गई और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को नगद पुरष्कार से सम्मानित किया गया तथा सांत्वना पुरष्कार के रूप में 30 दीवार घड़ी प्रदान की गयी।
प्रतियोगिता में दो ग्रुप के माध्यम से बटवारा किया गया जिसमें ग्रुप ए एवम् ग्रुप बी ग्रुप ए में कक्षा चार से आठवी तक के प्रतिभागी थे और ग्रुप बी में कक्षा नवी से इंटरमिडियट के प्रतिभागी ने प्रतियोगीता में प्रतिभाग लिया उक्त प्रतियोगिता में ग्रुप ए में डी एन आई सी कॉलेज के अंकित प्रजापति ने प्रथम स्थान, एन एस के एस आई सी बी वी एन के रितेश कुमार मौर्या ने द्वितिय स्थान व के डी आई सी कॉलेज के राजप्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त एवम् ग्रुप बी में आर जी एम बी आई सी से आनंद मोहन मिश्र ने प्रथम स्थान एवम् एस टी के निखिल चौरसिया ने द्वितीय स्थान और डीपीएस से साक्षी जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। पुरष्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के समन्वयक विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य श्री अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये दिव्या पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक श्रीमती नेहा गुप्ता और उनकी पूरी टीम ने जो कड़ी मेहनत की है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर आईटीएम के उपनिदेशक श्री डी के सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यर्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में काफी मदद मिलती है इस आयोजन के लिये दिव्या पब्लिक स्कूल की पूरी टीम बधाई की पात्र है। छात्रों को संबोधित करते हुए आईटीएम के रजिस्ट्रार श्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि जो छात्र बेहतर प्रदर्शन किये हैं वे लोग अन्य छात्रों के लिये प्रेरणा के श्रोत हैं। जो भी छात्र अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके उन्हें निराशा के बजाय आगे के लिये तैयारी करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रतियोगिता में आये प्रतिभगियों का आईटीएम के अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉउंसलिंग किया तथा उनके बेहतर भविष्य के लिये तकनीकी ज्ञान व शिक्षा के महत्व को समझाया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संस्थान के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षकगण को बधाई दी। इस अवसर पर विशेष रुप से विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ वी.के.जैन , डा मंदीप सिंह, डॉ जोगेश्वर नाथ गुप्ता , शाहबाज अहमद ,सह प्राचार्य श्री आर बी सिंह, नूरदिन खा, हरेंद्र मिश्र दिव्या पब्लिक स्कूल से लेखा अधिकारी राहुल जॉनसन, दुर्गवती यादव, राहुल कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, अजय गांधी, द्रुणारायण, हिमांशु चौरसिया, लीलावती चौरसिया, श्रीमती शैल श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, लीलावती चौरसिया, अनिता देवी ,जितेंद्र सिंह, मुन्नी लाल,आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहें।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी
संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know