मंगलवार को बिजलीकर्मियों ने मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध


बलरामपुर। ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते पर क्रियान्वयन न होने पर बिजलीकर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। 
मंगलवार शाम बिजलीकर्मियों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया।

विद्युत वितरण खंड कार्यालय में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक मो. अकील ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते का क्रियान्वयन अब तक नहीं किया गया है। इससे बिजलीकर्मियों में आक्रोश है। ऊर्जा निगम के अधिकारी ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते के लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

मंगलवार शाम बिजलीकर्मियों ने पावर कॉरपोरेशन कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला। वीर विनय चौराहे पर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस अंबेडकर तिराहा होते हुए पुन: पावर कॉरपोरेशन कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। मशाल जुलूस में बालकृष्ण, प्रेमचंद्र, रणधीर कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, आरपी सिंह, आरके मौर्या, केके तिवारी, दीपक तिवारी, प्रमोद, संतोष, जेपी पाल, अनीश पांडेय, रामसागर आदि मौजूद रहे।


उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने