कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं हर-हर महादेव व मोदी-मोदी के नारे। कहीं गेंदे के फूलों से चौक-चौराहे तो कहीं सजावटी फूलों से बनाया गया सेल्फी प्वाइंट। कहीं केसरिया और हरे गुब्बारे... तो कहीं अपने सांसद की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों किनारे खड़े काशीवासी तो अपनी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी। कुछ ऐसा ही नजारा रहा शुक्रवार को वाराणसी में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशीवासियों को 1780 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। 28 में से नौ परियोजनाओं का शिलान्यास तो 19 का लोकार्पण किया है। इसमें महत्वाकांक्षी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की रोपवे परियोजना भी शामिल है। इन परियोजनाओं से वाराणसी के विकास की रफ्तार और तेज होगी।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा के संबोधन से काशीवासियों से दिल का रिश्ता गहरा किया। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित टीवी मुक्त पंचायत अभियान के लिए साजन तिराहे से लेकर सिगरा चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया था। हरे और केसरिया गुब्बारे व भाजपा के झंडे के साथ ही सिगरा चौराहे को गेंदे व सजावटी फूलों से सजाया गया था। इस चौराहे को देखकर सेल्फी प्वाइंट सरीखा अहसास हो रहा था। चौराहे पर लगी पीएम मोदी के कटआउट के साथ समर्थकों व काशीवासियों को सेल्फी लेने की होड़ मची रही। यहीं नजारा साजन तिराहे, तेलीयाबाग, मलदहिया चौराहा व चौकाघाट चौराहे का भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।पीएम मोदी के संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा के लिए सुबह से ही स्कूल बसों से समर्थकों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया था। हाथों में भाजपा का झंडा और सिर पर टोपी लगाए क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बुजुर्ग क्या युवा हर कोई उसी जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच रहा था। कुछ समर्थक ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे भी खूब लगे। वहीं सभा स्थल पर चैत्र नवरात्र को लेकर देवी गीतों पर समर्थकों के कदम थिरकते रहे।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा के संबोधन से काशीवासियों से दिल का रिश्ता गहरा किया। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित टीवी मुक्त पंचायत अभियान के लिए साजन तिराहे से लेकर सिगरा चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया था। हरे और केसरिया गुब्बारे व भाजपा के झंडे के साथ ही सिगरा चौराहे को गेंदे व सजावटी फूलों से सजाया गया था। इस चौराहे को देखकर सेल्फी प्वाइंट सरीखा अहसास हो रहा था। चौराहे पर लगी पीएम मोदी के कटआउट के साथ समर्थकों व काशीवासियों को सेल्फी लेने की होड़ मची रही। यहीं नजारा साजन तिराहे, तेलीयाबाग, मलदहिया चौराहा व चौकाघाट चौराहे का भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।पीएम मोदी के संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा के लिए सुबह से ही स्कूल बसों से समर्थकों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया था। हाथों में भाजपा का झंडा और सिर पर टोपी लगाए क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बुजुर्ग क्या युवा हर कोई उसी जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच रहा था। कुछ समर्थक ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे भी खूब लगे। वहीं सभा स्थल पर चैत्र नवरात्र को लेकर देवी गीतों पर समर्थकों के कदम थिरकते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know