जौनपुर। प्रभु राम जन्म लेते ही जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठे मन्दिर
रामजन्म से पूर्व श्रद्धालु भजन कीर्तन करते रहे
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। सुबह 11.30 बजने के बाद ही राममंदिरों में भक्तों का जुटना शुरू हुआ। रामजन्म की तैयारियों के बीच जैसे ही दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्म हुआ। हर तरफ जय श्रीराम, जय श्रीराम का जयघोष गूंज उठा। शंख, घड़ियाल की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बहोरिकपुर स्थित दक्षिणमुखी मनोकामना सिद्ध मन्दिर, नई बाजार रामजानकी मन्दिर, पुरानी सब्जी मंडी शिव मंदिर, कालीजी मंदिर, हनुमान मंदिर गल्ला मंडी, दौलतिया हनुमान मंदिर, काली मंदिर जंघई रोड, कुबेरदास कुटी मंदिर सहित गुड़ाहाई लक्ष्मण बाग मंदिर में दोपहर के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई। रामजन्म के बाद भक्तों ने भगवान श्रीराम के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया। इसके पूर्व जुटी श्रद्धालु भजन कीर्तन करते रहे। कहीं कहीं तो श्रद्धालुओं की भीड़ राम धुन पर नृत्य करते मगन रहे। मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्म लेते ही समूचा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर जय श्री राम के जयघोष से गुंजायमान हो उठे। वहीं महिलाएं राम जन्म को लेकर उत्साहित होकर राम जन्म के गीत गाती हुई भगवान के बाल स्वरूप के वर्णन होते ही महिलाएं नृत्य करते हुए आत्ममुग्ध नजर आईं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know