उत्तर प्रदेश,
 जनपद:-सिद्धार्थ नगर
सांसद जगदम्बिका पाल के माध्यम से ग्राम प्रहरियों नें मुख्यमंत्री को दिया 5 पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन,

1:- हर थाने में ग्राम प्रहारियों के लिए ठहरने के लिए भवन का होना!

2:-ग्राम प्रहरियों को वर्दी व जूता लेने के लिए उनके खाते में पैसा डाला जाये!

03:-ड्यूटी समय समय से लगाई जाये बिना नागा किये!

04:-कोई अधिकारी हमलोगों को ध्यान नहीं देते हैँ थाना अध्यक्ष मन मानी करतें हैँ!

05:-थाना पर तैनात १०० हैँ तो सिर्फ २० लोगों की सामान जाती है बाकी को इग्नोर किया जाता है!

  हर थाने पर एक ग्राम प्रहरी के लिए कमरा होना ज़रूरी है,
 मुख्यमंत्री जी से 5 लोगों को मिलवा कर ग्राम पप्रहरीयों के समस्याओं को अवगत कराने के संबंध में,
  ग्राम प्रहरियों ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने के लिए पत्र लिखा जिसमें मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया कि आज थाने पर ग्राम प्रहरीयों का दो ड्यूटी कर दिया जाए
 व हर थाने में बैठने हेतु एक कमरा आरक्षित किया!
जाए हमारे पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने भी सभी थानों पर आदेश दिया लेकिन ना तो थानाध्यक्ष गंभीरता से लिए और ना ही दीवान मुंशी जब आप की और मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन दीवान मुंशी द्वारा नहीं किया जाता तो आम आदमी और हम लोगों की बातों को ना ही मानते हैँ!
 इसी बात से पता चल जाता है, की ये लोग बहुत मनबढाई जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो बार ग्राम प्रहरियों को वर्दी दिया गया! लेकिन हर थाने में से 4 ग्राम परियों को बुलाकर यदि थाने पर चौकीदारों की संख्या 100 है तो केवल 20 ग्राम प्रहरियों का मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया आदेश थानों में लागू किया जाए!
एवं ठंड को देखते हुए कमरे की व्यवस्था करवाई जाए!
ग्राम ग्राम प्रहरियों की व्यवस्था को देखते हुए एक 5 सदस्य टीम मुख्यमंत्री जी से मिलवाने की कृपा करें!
समस्त ग्राम पप्रहरियों को संख्या के आधार पर वर्दी दिलवाने की कृपा करें!
 इन्हीं सब मांगों को लेकर के ग्राम प्रभारियों ने सांसद जगदंबिका पाल को दिया ज्ञापन!

सभी मांगों को लेकर ग्राम प्रहरियों नें जगदम्बिका पाल को ज्ञापन दिया गया और न्याय की उम्मीद लगाई, यदि हमारे मांग को लेकर पूरा नहीं किया गया तो हमलोग अपने कार्य को बहिस्कार किया जायेगा!


सिद्धार्थ नगर:-सांसद जगदम्बिका पाल को ग्राम प्रहारियों नें पांच सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन!

उत्तर प्रदेश,
 जनपद:-सिद्धार्थ नगर
सांसद जगदम्बिका पाल के माध्यम से ग्राम प्रहरियों नें मुख्यमंत्री को दिया 5 पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन,

1:- हर थाने में ग्राम प्रहारियों के लिए ठहरने के लिए भवन का होना!

2:-ग्राम प्रहरियों को वर्दी व जूता लेने के लिए उनके खाते में पैसा डाला जाये!

03:-ड्यूटी समय समय से लगाई जाये बिना नागा किये!

04:-कोई अधिकारी हमलोगों को ध्यान नहीं देते हैँ थाना अध्यक्ष मन मानी करतें हैँ!

05:-थाना पर तैनात १०० हैँ तो सिर्फ २० लोगों की सामान जाती है बाकी को इग्नोर किया जाता है!

  हर थाने पर एक ग्राम प्रहरी के लिए कमरा होना ज़रूरी है,
 मुख्यमंत्री जी से 5 लोगों को मिलवा कर ग्राम पप्रहरीयों के समस्याओं को अवगत कराने के संबंध में,
  ग्राम प्रहरियों ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने के लिए पत्र लिखा जिसमें मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया कि आज थाने पर ग्राम प्रहरीयों का दो ड्यूटी कर दिया जाए
 व हर थाने में बैठने हेतु एक कमरा आरक्षित किया!
जाए हमारे पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने भी सभी थानों पर आदेश दिया लेकिन ना तो थानाध्यक्ष गंभीरता से लिए और ना ही दीवान मुंशी जब आप की और मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन दीवान मुंशी द्वारा नहीं किया जाता तो आम आदमी और हम लोगों की बातों को ना ही मानते हैँ!
 इसी बात से पता चल जाता है, की ये लोग बहुत मनबढाई जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो बार ग्राम प्रहरियों को वर्दी दिया गया! लेकिन हर थाने में से 4 ग्राम परियों को बुलाकर यदि थाने पर चौकीदारों की संख्या 100 है तो केवल 20 ग्राम प्रहरियों का मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया आदेश थानों में लागू किया जाए!
एवं ठंड को देखते हुए कमरे की व्यवस्था करवाई जाए!
ग्राम ग्राम प्रहरियों की व्यवस्था को देखते हुए एक 5 सदस्य टीम मुख्यमंत्री जी से मिलवाने की कृपा करें!
समस्त ग्राम पप्रहरियों को संख्या के आधार पर वर्दी दिलवाने की कृपा करें!
 इन्हीं सब मांगों को लेकर के ग्राम प्रभारियों ने सांसद जगदंबिका पाल को दिया ज्ञापन!

सभी मांगों को लेकर ग्राम प्रहरियों नें जगदम्बिका पाल को ज्ञापन दिया गया और न्याय की उम्मीद लगाई, यदि हमारे मांग को लेकर पूरा नहीं किया गया तो हमलोग अपने कार्य को बहिस्कार किया जायेगा!

जिला अध्यक्ष :-अशोक कुमार, जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण पाण्डेय,व कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे!



  जिला ब्यूरो चीफ,
 शैलेंद्र कुमार वर्मा
''हिंदी संवाद न्यूज़''

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने