राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दीक्षित फिनकॉर्प बीएसए कालेज रोड मथुरा पर आयोजित किया गया कार्यक्रम,  सड़क पर आये दिन बढ़ते हुए सड़क हादसों को देखते हुए बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित वा महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा के द्वारा देश की जानी मानी कार रेसर केशवी चाहर हैं को आज समिति में शामिल किया गया !  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी में टीम केशवी चाहर को आज शामिल किया है ! केशवी चाहर अब लोगों को सड़क हादसों से लोगों को बचाने के लिए समय-समय पर जागरूकता के लिए काम करेंगी ! महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने कहा हमारी टीम में ऐसी महिलाएं लगातार शामिल हो रही है जो समाज के लिए कुछ के करना चाहती हैं ऐसे ही आज हमारी टीम में देश की जानी मानी बाइक राइडर पूजा यादव के बाद आज कार रेसर केशवी चाहर को समिति में शामिल किया गया है जो देश के अलग-अलग शहरों में समय-समय पर लोगों को सड़क हादसों को लेकर जागरूक करेंगी साथ ही समिति के साथ मिलकर मथुरा में नए-नए कार्यक्रम सड़क हादसों से प्रेरित आयोजित करेंगी जिससे सड़क हादसों में होने वाली वृद्धि को रोका जा सके और लोगों की जान और माल को बचाया जा सकेगा ! कार रेसर केशवी चाहर ने कहा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश मथुरा में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है इसलिए मैं समिति में आज शामिल हुई हूं मैं अब समिति के साथ मिलकर समाज के लिए कुछ नया काम करना चाहती हूं !‌‌ समिति की महिला टीम की तरफ से कार रेसर केशवी चाहर को स्मृति चिन्ह देते हुए दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया ! स्वागत करने वालों में वंदना सक्सेना, वंदना शर्मा, बबीता सारस्वत, महक श्रीवास्तव, पूजा वर्मा मुख्य रूप से रही शामिल !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने