राजकुमार गुप्ता
वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित चिंतामणि कुंज में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के अंतर्गत सैकड़ों कन्या-लांगुराओं का पूजन-अर्चन कर उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।साथ ही उन्हें अनेक उपहार भी वितरित किए गए।
चिंतामणि कुंज के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज ने कहा कि चिंतामणि कुंज में वर्ष के दोनों नवरात्रों में शतचंडी महायज्ञ करने एवं कन्या-लांगुराओं का पूजन अर्चन व भोजन प्रसाद ग्रहण कराने की परम्परा अति प्राचीन है।इससे मां भगवती अत्यंत शीघ्र प्रसन्न होती हैं।साथ ही मनोवांछित फल प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, सनातन संस्कार धाम के अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, भागवत मन्दिरम् के संस्थापक आचार्य बद्रीश महाराज, प्रमुख धर्माचार्य डॉ. सत्यमित्रानंद महाराज, प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट महेंद्र सिंह, पंडित रामनिवास गुरुजी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पंडित जयगोपाल शास्त्री आदि की उपस्थिति विशेष रही।
इस अवसर पर संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं भंडारा भी हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know