कानपुर देहात

आज से होगी एक सप्ताह श्री राम कथा एवं रासलीला

सुप्रसिद्ध कथा वाचिका डॉ. प्रज्ञा मिश्रा होगी मुख्य वक्ता

रासलीला मण्डल बर्शाना मथुरा की टीम करेगी एक सप्ताह तक रासलीला 

मां काली सेवा समिति के नेतृत्व में होगा आयोजन

दिनांक 22 मार्च 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 तक मां काली प्रांगण कहिंजरी कानपुर देहात में मां काली सेवा समिति के नेतृत्व में श्री राम कथा और रासलीला किया जायेगा । जहां श्री राम कथा के लिए सुप्रसिद्ध कथा वाचिका डॉ प्रज्ञा मिश्रा को आमंत्रित किया गया है वही रासलीला की टीम मथुरा से आएगी। श्री राम कथा दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी और रासलीला की समयावधि शाम 8 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक किया जायेगा ।

नवरात्रि में शाम सात से साढ़े सात के मध्य माता जी की आरती भी की जायेगी । नवरात्रि अष्टमी को उत्तर भारत के प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया जायेगा।  यह 11वें विशाल जवारे मेला के तहत किया जा रहा है । 30 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को हवन और भंडारे का भी कार्यक्रम सुनिश्चित है ।

आपको बता दे कि श्री राम कथा वाचिका डॉ. प्रज्ञा मिश्रा इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु है क्योंकि अपनी शानदार प्रस्तुति की वजह से इनकी एक अलग छवि है और अब तक हजारों कथाओं को मनमोहक तरह से प्रस्तुत कर चुकी हैं।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने