उत्तर प्रदेश
 जनपद सिद्धार्थनगर
 ग्राम सेमरा कुटी पोस्ट बजहाँ बाजार जनपद-सिद्धार्थ नगर में श्री श्री विष्णु महायज्ञ का आज पहला दिन शुभारंभ हुआ जिसमें भक्तों की भीड़ लागी हुईं थी!भारी संख्या में लोग आये हुवे थे,
आचार्य धनेश मिश्र के निर्देशन में कलश यात्रा भी निकली गई थी जिसमें उन्होंने आए हुए सभी भक्तों को यज्ञ की फायदा बबता करके खुश किया,

श्री श्री विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रथम दिन का बड़ी ही धूमधाम से प्रारंभ किया गया


सिद्धार्थ नगर जिला के अंतर्गत ग्राम सेमराकुटी बजहां बाजार मै श्री श्री विष्णु महायज्ञ प्रथम दिन बड़े ही धूमधाम से प्रारंभ किया गया जिसमें भारी संख्या में हिंदू समाज के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में गांव के अगल-बगल गांव से पूरा हिंदू समाज बड़ी संख्या में कलर्सात्रा गाजा बाजा के साथ बजहां घाट से जल भरकर यज्ञ स्थल पर प्रस्थान किया गया जिसकी अगुवाई में पंडित धनेश्वर मिश्रा श्री श्री विष्णु महायज्ञ १११ कलश पूजन करते हुए अपने विचार को व्यक्त किया जिसमेंं सम्मिलित श्री श्री विष्णु महायज्ञ मुख्य कार्यवाहक,
 जिसमें प्रमुख बाबू राम,अनिल, राम रक्षा, समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे,
 आपको बताते चलें कि श्रीमद्भागवत पुराण भगवत गीता का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से शुरू होता है,और इसमें अलग-अलग ग्रहों के अलग-अलग कलस रखी जाती हैं जिसमें अलग-अलग देवी-देवताओं का भी पूजन, ग्रहों का पूजन होता है!
 और लोगों का कहना है कि जहाँ जहाँ यज्ञ की शुरुआत होती है वहां कई कोसों दूर तक भूत प्रेत पिचाश,निशाचर एवं किसी भी प्रकार की आत्माएं नहीं रहती हैँ!
और जहाँ भी होता है वहां की जगह और कोसोदुर शुद्ध हो जाता है!
इस कथा में रामायण की एवं पूरी धार्मिक चीजों का वर्णन सुनने को मिलता है!
 यह कथा सुनने से लोगों का कष्ट,बाधा दूर होती हैं!
जिसके बाद इस कथा में रामलीला एवं अन्यवी प्रोग्राम का आयोजन होता है!
और यज्ञ महायज्ञ के हवन से निकला हुआ धुआं ऊपर देवी देवता इसे ग्रहण करते हैं!
 और सुख शांति प्रदान करते हैं!इस महायज्ञ को सुनने वालों पर प्रभु की कृपा हमेशा बनी रहती है,और दुख दरिद्र बीमारी सब दूर हो जाता है।

 श्रीमद् भागवत कथा रामायण यज्ञ के लिए धनेश मित्र जी से संपर्क करें,8795329664
(शगुन ब्रास बैंड रानीपुर)

🖋️ऐसे ही न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब ज़रूर करें!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने