*कुशल नेतृत्व से ही सुधरेगी शैक्षिक व्यवस्था -डायट प्राचार्य*
बहराइच ( ब्यूरो ) राजकीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालय के प्रधानांचार्यों का दो दिवसीय निष्ठा - 2 का प्रशिक्षण डायट पयागपुर के प्राचार्य उदय राज, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ l डायट प्राचार्य उदय राज ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य समय बध्यता, स्वा अनुशासन ,गहन अध्ययन, बिना पक्षपात के विद्यालय को सही दिशा प्रदान कर सकते हैं।प्रधानाचार्य को सभी का सहयोग छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि , छात्रों में शैक्षिक गुणवत्ता की संप्राप्ति ,अभिभावकों का पूर्ण सहयोग ,विद्यालय कार्य योजना, प्रशासनिक ढांचा, नवाचार आदि के माध्यम से विद्यालय को नई दिशा देकर कुशल नेतृत्व के माध्यम से शैक्षिक व्यवस्था सुधार सकते हैं l प्रशिक्षण सभा को उप प्राचार्य सूर्यभान ने अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्यों को छात्रों से आत्मीय संबंध बनाकर विद्यालय का संचालन करना चाहिए l
राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यो को जनपद के मास्टर ट्रेनर एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र, अरविंद शर्मा ने प्रशिक्षण प्रदान किया, प्रशिक्षण में दीक्षा एप का प्रयोग, नवान्वेष तथा एनसीएसएल , नीपा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी l प्रशिक्षण की देखरेख डायट प्रवक्ता व प्रशिक्षण प्रभारी गोविंद किशोर ने किया प्रशिक्षण सभा को डायट प्रवक्ता दशरथ यादव अश्वनी कुमार आशीष कुमार रामपाल वर्मा पूनम यादव अरुण कुमार सिंह इश्तियाक, अहमद, संगीता तथा कार्यालय लिपिक अब्दुल रहमान वीरेंद्र सिंह सलीम अहमद अंसारी ताहिर हुसैन पवन श्रीवास्तव बालक राम वर्मा आज शिक्षकों ने भी संबोधित किया l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know