जौनपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के लिए हुआ कार्यशाला का आयोजन
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय खंड विकास के सभागार में शनिवार को खंड विकास अधिकारी वीर भानु सिह के संयुक्त तत्वावधान में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के संबंध में ग्राम प्रधानों ,ग्राम सचिवव सफाईकर्मी के साथ बैठक आहूत की गई।
जिसमें यूनीसेफ के नवीन श्रीवास्तव द्वारा संचारी रोग फैलने के कारण और उससे बचाव हेतु जानकारी दी तथा उसके रोक थाम पर विस्तार से चर्चा की। ग्राम प्रधानो से दस्तक अभियान में सहयोग की अपील की।खंड विकास अधिकारी ने अभियान के दौरान ग्राम प्रधानों से अपने अपने ग्राम स्तर पर साफ सफाई,हाथ धोना,शौचालय की सफाई,दवा का छिड़काव तथा घर से जल निकासी,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,उथले हैंडपंप को लाल रंग से चिन्हित करना और उसका प्रयोग न करने के लिए जागरूक करना,खराब हैंड पंप(इंडियामार्का)की मरम्मत एवं निरंतर क्रियाशील रखना,पेयजल स्रोतों संसाधनों से शौचालय की दूरी के उपाय,जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई। अपशिष्ट रुके हुए पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्या को रोकने के लिए गढ्डों का भराव,झाड़ियों का काट छांट कार्य,संक्रमण तथा जलप्रदूषण की उत्तरदाई खुली नालियों को ढकने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। बी सी पी यम राजेश ने आगामी कार्य योजना के अनुरूप कार्य संपादित करने और बच्चों को नियमित टीकाकरण के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से बताया। मौके पर एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा प्रधान संतलाल सोनी,रामदुलार यादव, जगन्नाथ यादव, विकास सिह, ओमप्रकाश यादव, लालबहादुर,आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know