जौनपुर। डिलेवरी वाहन गड्ढ़े में फसा, आए दिन वाहन हो रहे गड्ढ़े का शिकार
 
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के किला रोड से मानिक चौक की ओर जाने वाली सड़क पर नमामि गंगे योजना के अंर्तगत हुए कार्य समाप्त होने के बाद गड्ढो को पाट कर सड़क बनाई गई थी। परंतु कुछ ही दिनों में दुबारा सड़क धस गई, जिसके कारण आए दिन वाहन उसमें फस जा रहे हैं। दो दिन पूर्व भी एक पिकअप भी गड्ढ़े का शिकार हुई थी आज इसी मार्ग पर सड़क धस कर एक और गड्ढा हो गया है। जो किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है प्रशासन को तुरंत इस ओर ध्यान देकर सड़क का निर्माण करवाना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 महीने पहले सीवर निर्माण किया गया था, उसके बाद पक्की सड़क बना दिया गया था। इस सड़क का इतनी घटिया निर्माण है कि 2 महीने के अंदर ही धसने शुरू हो गए हैं आए दिन लोग इस गड्ढे में फस रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसका सुध नहीं ले रहे हैं कहीं न कहीं विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रहा है क्या कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं जिम्मेदार?लोग फिलहाल वहां के स्थानीय लोगों में इस तरह को लेकर काफी आक्रोश है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने