घरों के सामने हुए जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया प्रार्थना पत्र



उतरौला(बलरामपुर) ग्राम सभा चमरूपुर के भड़वाजोत कस्बे के बाशिंदों ने घरों के सामने हुए जलभराव की समस्या को लेकर एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा को प्रार्थना पत्र दे कर मामले का समाधान करने की मांग की  है।
 ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के संबंध में हम लोगों ने कई बार जनप्रतिनियों से शिकायत की  मगर उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि हालात यह है कि इसी गंदे पानी से भरे रास्ते से होकर बच्चे स्कूल भी जाते हैं तथा कभी-कभार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं  बच्चों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। आते जाते राहगीरों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता हैं तथा आधे से ज्यादा सड़क पर जलभराव होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और भारी वाहनों के आने जाने से सड़क पर भरा गंदा पानी  राकेश कुमार , चंद्रभान , स्वामीनाथ , रक्षा राम, महावीर ,धनीराम ,अखिलेश ,बेचू आदि के घरों के अंदर नाली का गंदा पानी चला जाता है,जिससे दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।  इस संबंध में ग्राम प्रधान शिव शंकर सैनी  ने बताया कि स्थानीय लोगों के विरोध के कारण हम ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इसकी जानकारी हमने शासन प्रशासन को दिया है और इस समस्या के निस्तारण की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने