विद्यालय शिक्षा के मंदिर है:- मुकुट बिहारी वर्मा



*बच्चों को घर व खेत के काम में लगाने से टूटता है स्कूल  पढ़ाई का क्रम*





*विद्यालय से मंदिर जैसा स्नेह रखें अभिभावक,पूर्व कैबिनेट मंत्री*





संवाददाता:- राम कुमार यादव


बहराइच ( ब्यूरो)  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने विकास खण्ड जरवल के परसोहर के बदलूपुरवा में नवीन प्राथमिक विद्यालय के भवन की नींव के लिए ईंट रखी। भवन की नींव पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल के संयोजन में हुआ। पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी ने विद्यालय के भवन की पहली ईंट रखकर पूजन किया।  कार्यक्रम में शिक्षा विभाग और स्थानीय ग्रामीणों की भारी तादाद में मौजूदगी रही। पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर  ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय शिक्षा के मंदिर है, शासन द्वारा योजना के अनुरूप गांव के हर एक बच्चे के लिए निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था के मद्देनजर नए सुदूर क्षेत्र में भी विद्यालय भवन स्वीकृत किया गया है।  बीईओ संतोष सिंह ने कार्यक्रम के प्रति मुख्य अतिथि का आभार ज्ञापित किया। तथा मौजूद अभिभावको को अपने पाल्यों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ जरवल के अध्यक्ष आसिफ अली, शिक्षक संतोष वर्मा, संतोष गुप्ता, विनय शर्मा, सुनील यादव, सीमा अस्थाना, नश्ततरन आब्दी, पवन वर्मा आदि  उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने