कोटेदार संघ जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
जलालपुर।अंबेडकरनगर। आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के चुनाव में पहुंचे जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने अधिकारियों पर कोटेदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि आज भी विभागीय अधिकारी इसी जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में कोटेदारों से जबरिया वसूली कर रहे है।जो कोटेदार अवैध धन देने का विरोध करता है उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब कोटेदार ईपास मशीन पर बायोमिट्रिक लगाकर राशन उपभोताओ को दे रहा है इसके बावजूद घटतौली का आरोप लगाकर उसका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जब से सरकार ने राशन वितरण के लिए ईपास मशीन दिया है उसमे लगाई गई सिमकार्ड आज तक रिचार्ज नही किया गया। कोटेदार अपनी मोबाइल का प्रयोग कर राशन वितरण कर रहा है।मशीन में खराबी आने पर कोटेदार निजी मद से मशीन ठीक करा रहा है।यदि ईपास मशीन कंपनी के कार्यों की जांच की जाय तो प्रदेश में यह सबसे बड़ा घोटाला होगा। उन्होंने कहा कि आज भले ही एफसीआई गोदाम से राशन सीधे कोटेदारों के दुकानों पर भेजा जा रहा है किंतु चोरी नही रुक रही है।गेंहू चावल की बोरियों से रास्ते में राशन निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में कार्यकारिणी के गठन के बाद संघ के पदाधिकारी सचिव से मुलाकात कर उन्हें उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने का ज्ञापन देगे।इस अवसर पर रविंद्र नाथ उपाध्याय, अरुण पांडेय, शंभू नाथ पाण्डेय, झिनकू राम, अन्नुलाल, पिंटू, गिरीश, गंगाराम समेत अन्य सभी मौजूद रहे।
आपूर्ति विभाग में है सबसे बड़ा घोटाला _कोटेदार संघ जिलाध्यक्ष
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know