*प्रधानाध्यापक समेत नौ मिले अनुपस्थित,मांगा गया  स्पष्टीकरण।* 

 मिल्कीपुर। 
बीएसए संतोष कुमार राय के निर्देश पर मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत नौ लोग अनुपस्थित मिले। इन सभी से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर यज्ञ नारायण वर्मा, सोहावल दिनेश मौर्या, मसौधा ऋचा सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को विकास खंड मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आपूर्ति निरीक्षक पूजा सिंह ने विकास खंड पूरा बाजार के विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय तारडीह के प्रधानाध्यापक जीवन प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय अरथना की शिक्षा मित्र कंचन व गायत्री सिंह, प्राथमिक विद्यालय गोरवा की शिक्षा मित्र शांति देवी, कंपोजिट विद्यालय किनौली की शिक्षा मित्र उषा देवी, कंचन, शिक्षा क्षेत्र मसौधा के प्राथमिक विद्यालय गद्दौपुर की शिक्षा मित्र कल्पना सिंह, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर धर्मपुर की सुनीता मौर्या व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भीखापुर की अनुदेशक रेनू पांडेय बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि इन सभी का एक दिन का वेतन या मानदेय रोक कर इनसे एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न होने पर इनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने