जौनपुर। कार और बाइक की आमने सामने टक्कर, बाइक सवार घायल
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हँसिया गांव के बिन्द बस्ती के पास बाइक व कार की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को सीएचसी एक ऑटो गाड़ी पर लेटाकर पहुँचाया। जहाँ पर इलाज के बाद तीनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व कार को कब्जे में ले लिया है।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर चोरारी गांव निवासी 30 वर्षीय राजनाथ,26 वर्षीय संतोष व 19 वर्षीय गौरीशंकर एक ही बाइक पर सवार होकर निगोह की तरफ से मियाचक की तरफ जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने सामने टक्कर हो गई।टक्कर में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के बाद मौके पर आसपास की भारी भीड़ लग गई। उनके पास मिले कागज से उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। उधर घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर सुविधा के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know